October 29, 2025
IMG-20250811-WA0004

शुभम कुमार की रिपोर्ट

*होटल संचालक की मनमानी हाइवे पर ही करवा रहें हैं अवैध पार्किंग , प्रशासन बेखबर,*

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र व लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे एन एच 28 के किनारे हैदरगढ़ में स्थित राजू लस्सी व स्वीट शॉप के सामने मेन हाइवे पर हो रही अवैध पार्किंग से दुर्घटना का खतरा आए दिन बना रहता है होटल के सामने हाइवे की पट्टी पर वाहनों को अनियमित पार्किंग बेरोकटोंक की जा रही है और यह सब पुलिस चौकी इनचार्ज व नेशनल हाइवे एन एच 28 के अधिकारियो कि शह पर हो रहा है इसी वजह से इन अतिक्रमण कारियो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है वहीं यातायात प्रभारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस तरह से हो रही अवैद्य पार्किंग से आए दिन हादसे हो रहे हैं आपको बताते चले की हैदरगढ़ नगर क्षेत्र में प्रवेश करते ही लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाइवे पर अवैध रूप से दर्जनों होटल रेस्टोरेंट संचलित हैं ! इन फेमस होटलों व दुकानों की अगर निष्पक्ष रूप से जांच हो तो अधिकांश ढाबा दुकान होटल मानक के विपरीत चल रहे हैं जिनके पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी नही है खाने की क्वालिटी भी सही नही है परंतु खाद्य व औषधि प्रशासन इन लोगो पर किसी प्रकार की कार्यवाही न करने से इन लोगों के हौसले बुलंद हैं और यह लोग आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ साथ हादसे का बढ़ावा दे रहे हैं ऐसा ही कुछ दृश्य रविवार दोपहर हैदरगढ़ स्थिति राजू लस्सी व स्वीट शॉप पर देखने को मिला जहां पर दर्जनों लग्जरी कारें बीच मेन हाइवे पर काबिज रही और ऐसा कोई पहली बार नही है ये नजारा आपको रोज देखने को मिलेगा इन होटलों के मालिक एसी में बैठकर सब नजारा देखा करते हैं इसी वजह से आए दिन यातायात प्रभावित रहता है जाम की समस्या बनी रहती है जिससे कमर्शियल एंबुलेंस बाइक आटो आदि वाहनों को निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व कुछ लोग इसमें हादसे का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं इस पर हैदरगढ़ पुलिस व नेशनल हाईवे के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं यातायात पुलिस भी देखकर मूकदर्शक बनी रहती है जबकि होटल के चंद कदमों की दूरी पर ही कोतवाली व तहसील कार्यालय उप जिलाधिकारी आदि लोगो का निवास व आना जाना रहता है फिर भी बेरोकटोंक होटल संचालक अतिक्रमण करने में बाज़ नही आ रहे हैं सूत्रों का दावा है की इन होटल संचालकों से हर माह स्थानीय प्रशासन द्वारा मोटी रकम ली जाती है जिसकी वजह से इन लोगो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है आए दिन राजू लस्सी की दुकान के सामने दर्जनों वाहनों का जमावड़ा मेन हाइवे पर लगा रहता है पर स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करता है जिसकी वजह से आए दिन जाम लगा रहता है और हादसे होते रहते हैं वही इस संबंध में हैदरगढ़ उप जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की संज्ञान में नहीं है जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

See also  मधुबन मऊ-अवैध शराब के निर्माण, बिक्री,परिवहन भंडारण आदि के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश के बाद आबकारी

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *