*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*डीएम ने की चकबंदी कार्यों की समीक्षा, मिशन मोड में कार्य पूर्ण करने के निर्देश*
*चकबन्दी गतिमान गांवों की धरावार प्रगति का लिया ब्यौरा*
*पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर*
बाराबंकी, 19 अगस्त 2025। मंगलवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित चकबंदी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी गतिमान ग्रामों की धरावार प्रगति की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य मिशन मोड में संचालित कर समयबद्ध रूप से पूर्ण कराए जाएँ। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रत्येक अवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो ताकि कास्तकारों का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भदरास, मवइया, रसूलपुर और कान्हीपुर गांवों में चल रहे कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली और उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सहावर, बिजौली, डिंगरी और बच्छराजमऊ गांवों में की जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने लंबित आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। इसी प्रकार लाही, बबुआपुर,ओदार, जासेपुर,सलेमाबाद सहित अन्य ग्रामों में प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुराने मुकदमों के निस्तारण पर विशेष बल देते हुए कहा कि चकबंदी से जुड़े पुराने मुकदमों का मेरिट के आधार पर शीघ्र और प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक चकबंदी अधिकारी द्वारा निस्तारित मुकदमों की प्रगति देखी।
इस अवसर पर उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी (एसओसी) श्री संजय कुमार विश्वास, चकबंदी अधिकारी बी.के. मिश्रा, सुरेश कुमार शर्मा एवं सहायक चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
