October 30, 2025
IMG-20250820-WA0047

शिव कुमार की रिपोर्ट

रसड़ा ग्राम सभा गौरा में उस समय मातम पसर गया जब पाँच वर्षीय मासूम सत्यम राजभर की बारिश के पानी से भरी पुलिया के पास फिसलकर असामयिक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक और पीड़ा में डुबो दिया। जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुँच गए। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके दुःख में पूरी संवेदना के साथ सहभागी बने। संवेदनशील पहल दिखाते हुए विधायक ने व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की। यही नहीं, उन्होंने मृतक सत्यम के छोटे भाई की पूरी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने की घोषणा की। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष आग्रह कर परिवार को अतिरिक्त 10 लाख रुपये की सरकारी मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। गाँव के लोगों ने विधायक के इस कदम की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि एक मानवीय संदेश है कि जनप्रतिनिधि केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि जनता के दुःख-दर्द में भी सच्चे साथी हैं। विधायक उमाशंकर सिंह का यह मानवीय निर्णय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  दिल्ली_के_दर्द_का_मजाक उड़ा रहे है #एम्स_रायबरेली में #तैनात_एपीआरओ_सौरभ_कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *