शिव कुमार की रिपोर्ट
रसड़ा ग्राम सभा गौरा में उस समय मातम पसर गया जब पाँच वर्षीय मासूम सत्यम राजभर की बारिश के पानी से भरी पुलिया के पास फिसलकर असामयिक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक और पीड़ा में डुबो दिया। जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुँच गए। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके दुःख में पूरी संवेदना के साथ सहभागी बने। संवेदनशील पहल दिखाते हुए विधायक ने व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की। यही नहीं, उन्होंने मृतक सत्यम के छोटे भाई की पूरी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने की घोषणा की। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष आग्रह कर परिवार को अतिरिक्त 10 लाख रुपये की सरकारी मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। गाँव के लोगों ने विधायक के इस कदम की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि एक मानवीय संदेश है कि जनप्रतिनिधि केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि जनता के दुःख-दर्द में भी सच्चे साथी हैं। विधायक उमाशंकर सिंह का यह मानवीय निर्णय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
