 
                अरविंद कुमार पांडे की रिपोर्ट
शराब पीने के बाद युवक की मौत परिजनों व गांववालों ने शराब दुकान पर किया प्रदर्शन । आजमगढ़ । थाना कंधरापुर के अन्तर्गत ग्राम करेंनउवा के मुख्यमार्ग पर स्थित सरकारी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान दीपचंद गिरी के नाम से आवंटित है जहां पूरे दिन शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है इसी कड़ी में करेंनउवा गांव के रामकेर यादव पुत्र लालजीत यादव उम्र 27 वर्ष को उसके साथी द्वारा सुबह लगभग 9 बजे साथ लेकर स्थानीय शराब ठेके गया जहां शराब पीने के बाद हालत गंभीर हो गई और ठेके पर ही रामकेर यादव की मौत हो गई जिसकी सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया मौत के बाद से ही साथी फरार हो गए मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब मैं राशन लेने दुकान पर गई थी तब उसके साथी के द्वारा उसको जबरन घर से ले जाकर शराब के ठेके पर शराब पिलाई गई जहां उसके बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कंधरापुर थाना अध्यक्ष मय फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास करने लगे पोस्टमार्टम के लिए थानाध्यक्ष को काफी विरोध का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए थानाध्यक्ष से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अगर रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के अवैधानिक वस्तु मिलावट की पुष्टि होती है तो दुकान के मालिक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी ख़बर लिखे जाने तक ग्रामीण शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग पर अड़े हुए थे आबकारी अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई लेकिन ख़बर लिखे जाने तक मौके कोई भी आबकारी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था गांव वालों ने आरोप लगाया है कि शराब की दुकान गांव के बीचो-बीच होने से आने जाने वाले महिलाओं और बच्चों के लिए बड़ी परेशानी होती है क्योंकि दो-तीन विद्यालय का यह मुख्य मार्ग है और हमेशा अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे भय का वातावरण बना रहता है आने जाने वाले बच्चियों पर शराबी कमेंट करते हैं पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं । इसके बाबत थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की पूर्व घटित घटना की सूचना से इनकार किया है उन्होंने कहा यदि कोई प्राथमिकी दर्ज होती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं ग्रामीणों ने एकस्वर में कहा कि 24 घंटे दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता सबने शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। मृतक 7 भाई बहन में तीसरे स्थान पर पेशे से ट्रक ड्राईवर था। जिसके पिता जीवन यापन के लिए दिहाड़ी मजदूरी करते हैं ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        