October 30, 2025
IMG-20250821-WA0016(1)

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*नारकोटिक्स नियंत्रण को लेकर डी0एम0 व एस0पी0 ने की बैठक*

*डीएम ने अवैध ड्रग्स पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश*

*जनपद के ड्रग रैकेट से जुड़े लोगों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही के निर्देश*

*मेडिकल स्टोरों में अवैध दवाइयों के खिलाफ औषधि निरीक्षक को छापेमारी के निर्देश*

बाराबंकी, 21 अगस्त।जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कस्टम विभाग, आबकारी विभाग, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद से जुड़े जो भी व्यक्ति अवैध रूप से ड्रग रैकेट में शामिल पाए जाएं, उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा अर्जित सम्पत्तियों को कुर्क कराया जाए। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित और अवैध दवाइयों की बिक्री की सतत जांच की जाए तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आबकारी विभाग को भी निर्देश दिए कि अवैध शराब की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए और लगातार निरीक्षण कर ऐसे मामलों में प्रभावी रोक लगाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ ठोस और प्रभावी कदम उठाएं। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में जनजागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए अंतरविभागीय समन्वय और त्वरित कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अब तक की गई कार्रवाइयों और आगामी रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी।

See also  चोरी की घटनाओं पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी से की प्रभावी कार्यवाही की मांग

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *