October 30, 2025
IMG-20250908-WA0110

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद मऊ की तहसील इकाई मधुबन द्वारा आयोजित पत्रकार विचार गोष्ठी में पत्रकार हितों पर हुआ मंथन ……

मौजूदा समय में ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का करना पड़ रहा सामना …. हरिद्वार राय एडवोकेट

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद मऊ की तहसील इकाई मधुबन द्वारा “चुनौतियों के बीच पत्रकारिता विषयक पत्रकार विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचारगोष्ठी रविवार को मधुबन के ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन को सशक्त बनाने एवं पत्रकारों के अधिकारों व हितों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिद्वार राय, महामंत्री प्रदीप सिंह , तहसील अध्यक्ष वाचस्पति उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार उदयप्रताप राय एडवोकेट, नागेंद्र राय एडवोकेट, जनगण की आवाज के संपादक वरिष्ठ पत्रकार रंजीत राय ,मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण राय , वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कुमार,”अपना मऊ” के संपादक आनंद कुमार गुप्त , महामंत्री अशोक कुमारश्रीवास्तव ,विनोदकुमार सिंह एडवोकेट , ओमप्रकाश गुप्त, प्रदीप कुमार राय ,विनय मिश्र राना,श्रीनिवास जायसवाल , राजमणि शर्मा, अरुण कुमार पाण्डेय, विनय मिश्र राना, संजय यादव , हयात अली,विनोद कुमार मल्ल, आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की एकजुटता और पत्रकारों की भूमिका पर बल दिया। जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय* ने कहा कि मौजूदा समय में ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में संगठित होकर ही अपने हक की लड़ाई लड़ी जा सकती है।

बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।उक्त अवसर पर *हरिद्वार राय, प्रदीप सिंह, प्रदीप राय, उदय प्रताप राय, सुदर्शन कुमार, अशोक श्रीवास्तव, नागेन्द्र राय, प्रवीण राय, अरुण पाण्डेय ,मिथिलेश कुमार राय, वायुनन्दन मिश्र, संजय यादव, आफताब, कमला यादव, विमल कुमार राय, पवन कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार त्रिपाठी, सत्यप्रकाश दूबे, सदाशिव मिश्र, मेराज अहमद, इमरान खान शिवमूरत साहनी, विपिन विहारी राय, देवीदयाल सिंह, हयात अली, अरुण कुमार, सुनील मौर्य, दुर्गेश मिश्र, सुजीत कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार यादव, आनन्द कुमार विनोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय श्री मती बेचनी ओम प्रकाश गुप्त, विनोद कुमार मल,दुर्गेश मिश्रा, श्री निवास जायसवाल संदीप गुप्ता, मुन्नू प्रसाद राजमणि शर्मा, श्रीप्रकाश विश्वकर्मा* सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

See also  बलिया!बसंतपुर: हनुमानगंज के समर कैंप में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, जिलाध्यक्ष ने कैरम में किया मुकाबला" बसंतपुर, बलिया।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *