*दोस्ती निभाने के लिए दो मित्र ने लगायी फाँसी एक की मौत जबकि एक बचा गया, अस्पताल में किया गया भर्ती।*
आजमगढ़ बचपन के दो दोस्त जिसमें से एक किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता था लेकिन लड़की उसको कोई महत्व नहीं देती थी। जिसके चलते उसने अपनी जान देने की योजना अपने मित्र के साथ बनाई और दूसरा मित्र भी अपनी मित्रता क़ायम रखने के लिए जान देने के लिए तैयार हो गया। जिससे दूसरे लोक में भी मित्रता बनी रहे लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था और प्यार में पागल मित्र की मौत हो जाती है और दूसरा मित्र घायला अवस्था में बच जाता है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मोहल्ले में पीपल के पेड़ से फंदे से लटककर दो युवकों के जान देने का मामला सामने आया है। जहां इस हादसे में एक युवक सुमित निषाद की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक आकाश गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा की घायल युवक दोबारा फंदे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहा था, जहां आसपास के लोगों ने घायल युवक को रस्सी से बांधकर किसी तरह से काबू में किया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतक युवक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल मित्र को जब होश आया तो पूरी घटना को बताया, जिसको सुनकर लोग सोचने पर मजबूर हो गये कि कलियुग में कहाँ लोग दोस्ती के नाम पर एक दूसरे की जान ले लेते है, वहीं ये कलियुग के सतयुगी मित्र अपने मित्र के साथ जान देने को तैयार हो गया। दोनों मित्र पीपल के पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गये। जहां ईश्वर ने इसके समर्पण की भावना को देखते हुए इसकी रक्षा कर दी और मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        