October 31, 2025

*दोस्ती निभाने के लिए दो मित्र ने लगायी फाँसी एक की मौत जबकि एक बचा गया, अस्पताल में किया गया भर्ती।*
आजमगढ़ बचपन के दो दोस्त जिसमें से एक किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता था लेकिन लड़की उसको कोई महत्व नहीं देती थी। जिसके चलते उसने अपनी जान देने की योजना अपने मित्र के साथ बनाई और दूसरा मित्र भी अपनी मित्रता क़ायम रखने के लिए जान देने के लिए तैयार हो गया। जिससे दूसरे लोक में भी मित्रता बनी रहे लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था और प्यार में पागल मित्र की मौत हो जाती है और दूसरा मित्र घायला अवस्था में बच जाता है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मोहल्ले में पीपल के पेड़ से फंदे से लटककर दो युवकों के जान देने का मामला सामने आया है। जहां इस हादसे में एक युवक सुमित निषाद की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक आकाश गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा की घायल युवक दोबारा फंदे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहा था, जहां आसपास के लोगों ने घायल युवक को रस्सी से बांधकर किसी तरह से काबू में किया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतक युवक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल मित्र को जब होश आया तो पूरी घटना को बताया, जिसको सुनकर लोग सोचने पर मजबूर हो गये कि कलियुग में कहाँ लोग दोस्ती के नाम पर एक दूसरे की जान ले लेते है, वहीं ये कलियुग के सतयुगी मित्र अपने मित्र के साथ जान देने को तैयार हो गया। दोनों मित्र पीपल के पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गये। जहां ईश्वर ने इसके समर्पण की भावना को देखते हुए इसकी रक्षा कर दी और मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया।

See also  आज़मगढ़ में शहीद रामसमुझ यादव को श्रद्धांजलि, उमड़ा जनसैलाब,नत्थूपुर में गूंजे देशभक्ति के स्वर, शहीद मेला बना शौर्य और बलिदान का प्रतीक ।*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *