आज़मगढ़: लोको पायलट की हत्या में 5 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में लोको पायलट दुर्गेश कुमार के साथ मारपीट कर घायल करने और इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में जीयनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश और धमकी का मामला था, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा की जा रही है।
बात दे कि कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र के नौशहरा निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर की शाम करीब 5:48 बजे उनके भाई दुर्गेश कुमार को गणेश यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा व अन्य ने मारपीट कर घायल कर खेत के पास छोड़ दिया। परिजनों ने घायल दुर्गेश को एक निजी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया, जहाँ डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में दुर्गेश ने बताया कि गणेश यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, शेरू यादव और गोविन्द यादव ने उसे बुरी तरह मारा है। आजमगढ़ सदर अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।
अजीत कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि 25 अगस्त को उपरोक्त अभियुक्तों ने दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3(5)/105BNS और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू की। विवेचना के दौरान धाराओं में संशोधन कर 108 BNS व अन्य प्रावधान जोड़े गए। बुधवार को कोतवाल जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्त गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविन्द यादव और ज्ञानेन्द्र मिश्रा को रजादेपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना का उद्देश्य पुरानी रंजिश और धमकियों से जुड़ा हुआ था, जिसकी जांच जारी है।
राममिलन यादव की रिपोर्ट
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
