 
                शिव कुमार की रिपोर्ट
दो दिवसीय नवाचार महोत्सव एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस का आयोजन डायट बलिया में संपन्न हुआ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में दो दिवसीय नवाचार महोत्सव का समापन मुख्य अतिथि शिवांकित वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, रसड़ा-बलिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । नवाचार महोत्सव की शुरुआत डीएलएड की छात्राओं शिखा चतुर्वेदी तथा अन्य द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ एवं स्वागत वंदन के साथ किया गया।डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया कि इस तरह का आयोजन बच्चों को सीखने में रोचकता उत्पन्न करता है तथा अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा बनाता है। इस कार्यक्रम में बलिया जिले के सभी शिक्षा क्षेत्रों से दो प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक तथा दो जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों द्वारा अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सीअर की मोनिका शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जो प्रदेश स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि शिक्षा क्षेत्र बांसडीह का प्रतिनिधित्व करने वाली शिल्पा उपाध्याय को द्वितीय स्थान एवं बेलहरी शिक्षा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भानु प्रताप सिंह तथा चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के प्रवीण कुमार कुशवाहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर हाई स्कूल स्तर पर रसड़ा के सत्य प्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो प्रदेश स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।शिक्षा क्षेत्र नगरा की पुष्पांजलि श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान एवं नवानगर के विनोद कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पर माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में रानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि डाइट स्तर पर राज विजय राज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।मंच संचालन डायट प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। प्रवक्ता जानू राम, किरन सिंह एवं पवन कुमार द्वारा मूल्यांकन चार स्तरों पर किया गया । कार्यक्रम प्रभारी राम प्रकाश ने शिक्षा में नवाचारों के उपयोग एवं महत्व को उल्लिखित करते हुए बताया कि सभी नवाचारी शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छा प्रयास किया गया है और शिक्षा क्षेत्र स्तर पर इसकी प्रदर्शनी लगा करके अन्य शिक्षकों को भी इससे लाभान्वित किया जा सकता है। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य शिवम पांडे ने ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया जबकि डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, हलचल चौधरी , डा अशफाक ,देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ रवि रंजन खरे एवं डाइट परिवार के कार्यालय स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। नगर क्षेत्र के पूर्व एबीआरसी तथा एआरपी के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        