 
                *ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*4000 नगदी सहित 22 लाख के जेवर चोरी क्षेत्र में दहशत*
हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निकट नगर पंचायत मजरा ग्राम अंसारी ताले सिंह के पुरवा में बीती रात छत के रास्ते से घर में घुसकर अलमारी बक्सा अटैची के ताले खोलकर लगभग 22 लाख के जेवर उठा ले गए जिसमें 4000 नगदी भी शामिल है। चोरी अनेश सिंह के घर में हुई। अनेश सिंह का कहना है कि मेरी बहू के बेस कीमती लगभग 14 लाख के तथा पत्नी व बेटी के लगभग 8 लाख के जेवर चोर चुरा ले गए। अनेश सिंह का लड़का रोहित सिंह और बहू छत पर सोए हुए थे। अनेश सिंह पत्नी बेटी समेत घर के अंदर बरामदे में सोए हुए थे। अवधेश सिंह का कहना है कि चोरों ने 1:00 बजे रात के बाद ही घटना को अंजाम दिया है। फिर भी हम सारी रात हर 1 घंटे में बाथरूम करने जाते रहे लेकिन हमें कोई भनक चोरों की नहीं मिली। उपरोक्त घटना से हनी सिंह के परिवार में पूरा मातम सा छाया हुआ था। चोरी की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सुबह 4:00 बजे से ही क्षेत्रीय लोगों का हुई चोरी के स्थान को देखने के लिए तांता लगा रहा। सुबह 4:30 मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चोरी का जायजा लिया और एफआईआर दर्ज करने की बात कह कर परिजनों को थाने बुला गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि अपने घर के बेस कीमती समान बैंक के लॉकर में रखें। तथा चोरों से सचेत रहें। उपरोक्त भयंकर चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसी क्रम में सूत्रों के मुताबिक सुभाष वार्ड तथा भटखेड़ा वार्ड में भी चार चोर मुंह लपेटे देखे गए। कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों से लोगों में भय व्याप्त है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        