शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। गड़वार मोड़ तिराहा से बेल्थरारोड मार्ग स्थित विद्युत उपकेंद्र तक नगरा बाजार क्षेत्र की सड़क का चौड़ीकरण कर इसे 28 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई मात्र 12 मीटर है, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी। लोक निर्माण विभाग ने रविवार को स्थल का निरीक्षण कर नापी का कार्य पूरा किया और सड़क की चौड़ाई को मानक के अनुसार 28 मीटर तय कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद नगरा बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी और जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान किनारे पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क से थोड़ी ऊँचाई पर पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा पोल शिफ्टिंग, पानी की लाइन, बिजली के केबल, टेलीफोन लाइन और नाली की नई व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस निर्णय से सबसे अधिक राहत व्यापारियों को मिली है। पहले यह आशंका थी कि दुकानों को तोड़ा जाएगा, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सड़क चौड़ीकरण में फिलहाल दुकानों की कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। इस सूचना से दुकानदारों में खुशी का माहौल है। रसड़ा से तुर्तीपार तक बनने वाली फोरलेन सड़क पर नगरा बाजार पड़ने के कारण स्थानीय दुकानदारों में आशंका थी कि उनका व्यापार प्रभावित होगा। लेकिन अब 28 मीटर चौड़ी सड़क की योजना से बाजार को आधुनिक स्वरूप मिलेगा और ग्राहकों के आने-जाने में आसानी होगी। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह नगरा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सड़क चौड़ी होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजार का व्यापार भी बढ़ेगा और क्षेत्र का कायाकल्प होगा।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
