अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट
कलयुगी बेटे से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत
– उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला दक्षिण टोला के महारानियां के निवासिनी निर्मला पांडेय अपने कलयुगी बेटे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को दिया है जिसमें निर्मला पांडेय ने अपने छोटे बेटे आनंद पाण्डेय पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उसका छोटा बेटा आनंद पाण्डेय अपनी पत्नी गुड़िया के साथ दिल्ली से आकर उसकी देखभाल करने के नाम पर रहने लगा । इसी बीच कुछ दिन बाद आनंद पांडेय ने बड़ी ही चाल्हाकी से अपनी माँ की एक मंडा पुश्तैनी जमीन को धोखे से अपने नाम लिखवा लिया , साथ ही साथ बैंक में रखें निर्मला पांडेय के 12 लाख के एफ डी को भी तोड़वा कर अपने पास रख लिया । यही नहीं कलयुगी बेटे आनंद पांडेय ने अपनी पत्नी गुड़िया के साथ मिलकर घर में रखे एक-एक बक्से को खंगालकर उसमें रखे 6 तोले सोने को लेकर अपनी माँ निर्मला पांडेय को घर से बाहर निकाल कर घर में ताला लगाकर फरार हो गए ।
ऐसे में जब इसकी जानकारी अगल बगल वालों से निर्मला पांडेय की बड़ी बेटी पूनम पाण्डेय को हुई तो वह दुल्लहपुर से आकर अपनी मां को अपने साथ दुल्लहपुर लेकर चली गई और सभी रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दी । बड़ी बहन से सूचना मिलने के बाद निर्मला पांडेय का बड़ा बेटा दयानन्द पाण्डेय और उसकी पत्नी प्रियंका पाण्डेय मऊ पहुंच कर अपनी मां निर्मला पाण्डेय को दुल्लहपुर से लेकर उनकी देखभाल में लगे हुए हैं । इस बीच निर्मला पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एस पी इलामारन जी से अपनी पूरी घटना को बताया । निर्मला पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक इलामरन जी को बताया की उसके छोटे बेटे आनन्द पाण्डेय के साथ उसकी बहु गुड़िया पाण्डेय सहित उसके पिता जगत नारायण, प्रेम नारायण, मोहित पांडेय की मिली भगत से इस वरदात को अंजाम दिया है । निर्मला पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक इलामारन जी से न्याय की गुहार लगाई है और मांग किया है की उनकी संपत्ति सहित 12 लाख की एफ डी सहित सोने के गहने वापस दिलाया जाए । साथी जिस जमीन को छोटे बेटे आनंद पांडेय ने अपने नाम करा लिया है उस पर भी कब्जा दिलाया जाए । बुजुर्ग निर्मला पांडेय की शिकायत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने तुरंत ही कार्रवाई करने के लिए सी ओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय को कहा है । वही इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है । अब देखना यह होगा कि कलयुगी बेटे से क्या पुलिस पीड़ित निर्मला पाण्डेय के पैसे और गहने निकलवा पाती है या नहीं ।
बाईट – निर्मला पाण्डेय ( पीड़ित महिला मऊ )
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
