 
                *जनपद आजमगढ़*1. *श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र, आजमगढ़* द्वारा पुलिस लाईन सभागार में समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क, एण्टी रोमियो टीम के महिला अधिकारियों को मिशन शक्ति केन्द्र के मानक संचालन प्रक्रिया व मिशन शक्ति फेज-5.0 के दृष्टिगत जागरूकता के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया ।
2. आवेदिका मनीता पुत्री बालेदीन निवासी लेदौरा (बलुवहवा) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मो0नं0 7393063479 द्वारा थाना अहरौला पर शिकायती प्रा0 पत्र इस आशय से दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा मोटर साइकिल की मांग करते हुए झगड़ा कर रहे है तथा मोटर साइकिल न मिलने पर विदाई के लिए तैयार नहीं है । दोनो पक्षों से बारी-बारी व एक साथ प्रकरण के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए काउन्सलिंग की गयी दोनों पक्ष विदाई हेतु तैयार हो गये । तदोपरान्त आवेदिका मनीता को उसके पति मनोज के साथ राजी-खुशी से ससुराल विदाई कराया गया ।
4. मन्दिर/दुर्गा पूजा पण्डालों/पंचायत भवन में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाएं व हेल्प लाइन नम्बर का प्रचार-प्रसार किया गया तथा फुट पेट्रोलिंग के दौरान रूक रूककर संवाद किया गया ।
5. जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/कॉलेजों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र, हेल्प लाइन नम्बर, सरकारी योजनाओं, महिला अपराध सम्बन्धी कानूनों के बारे में व साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर जनपद के समस्त एण्टी रोमियों टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी ।माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज–5.0 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रारम्भ किया गया है । इस अभियान के तहत शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिवस दिनांक- 25.09.2025 को जनपद आजमगढ़ में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन व पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाया गया ।मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र, आजमगढ़ द्वारा पुलिस लाईन सभागार में समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क, एण्टी रोमियो टीम के महिला अधिकारियों को मिशन शक्ति केन्द्र के मानक संचालन प्रक्रिया व मिशन शक्ति फेज-5.0 के दृष्टिगत जागरूकता के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया । आवेदिका मनीता पुत्री बालेदीन निवासी लेदौरा (बलुवहवा) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मो0नं0 7393063479 द्वारा थाना अहरौला पर शिकायती प्रा0 पत्र इस आशय से दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा मोटर साइकिल की मांग करते हुए झगड़ा कर रहे है तथा मोटर साइकिल न मिलने पर विदाई के लिए तैयार नहीं है । दोनो पक्षों से बारी-बारी व एक साथ प्रकरण के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए काउन्सलिंग की गयी दोनों पक्ष विदाई हेतु तैयार हो गये ।  तदोपरान्त आवेदिका मनीता को उसके पति मनोज के साथ राजी-खुशी से ससुराल विदाई कराया गया । मन्दिर/दुर्गा पूजा पण्डालों/पंचायत भवन में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाएं व हेल्प लाइन नम्बर का प्रचार-प्रसार किया गया तथा फुट पेट्रोलिंग के दौरान रूक रूककर संवाद किया गया । जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/कॉलेजों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र, हेल्प लाइन नम्बर, सरकारी योजनाओं, महिला अपराध सम्बन्धी कानूनों के बारे में व साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर जनपद के समस्त एण्टी रोमियों टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी ।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        