 
                *मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत अहरौरा पुलिस ने महिलाओं को किया गया जागरूक*
सूरज मौर्य की रिपोर्ट
जनपद मीरजापुर थाना अहरौरा प्रभारी सदानंद सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान* के तहत थाना परिसर में गुरुवार को दिन में 12:00 बजे सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश पुलिस आप लोगों के लिए सदैव उपस्थित है। उन्होंने कहा कि आप सभी जब सशक्त रहेगी तभी समृद्ध प्रदेश होगा। और कहा कि महिला सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महिलाओं तथा बालिकओं को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने हेतु आप सभी को जागरूक किया जा रहा है तथा आप सभी के कल्याण हेतु उ.प्र. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया । और अंत में कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों के बच्चों एवं बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी सीखने का कार्य करें। अगर आपको कोई क्षेत्र में या रास्ते में कोई व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आवे तो इसकी शिकायत मेरे व्यक्तिगत फोन पर अवश्य करें आपकी शिकायत की गोपनीयता रखी जाएगी। अहरौरा पुलिस आपके साथ है, आप सभी को आस्वस्थ करता हूं कि दोषी के खिलाफ शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        