 
                रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मानसिक विकारों को लेकर न पाले भ्रम,इसका इलाज संभव।
सिकंदरपुर,बलिया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएचसी खेजुरी में मन चेतना दिवस मनाया गया।जिसमें मानसिक रोगों को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।जिला अस्पताल की साइकोथैरिपिस्ट डा. अनुष्का ने विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के लक्षणों को विस्तार से रखा। बताया की आबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर,स्किजोफ्रेनिया और अवसाद के कारण कोई भी व्यक्ति मानसिक विकार का शिकार हो सकता है। इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक और शारीरिक कमियां भी काफी हद तक मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। जिसके चलते व्यक्ति असामान्य व्यवहार का प्रदर्शन करने लगता है। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति काफी बढ़ जाती है। बताया कि इस वैज्ञानिक युग में भी मानसिक रोगों को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं। इस प्रकार के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करने और समुचित उपचार हेतु ‘मन चेतना दिवस’ मनाया जाता है। मानसिक रोगों को लेकर समाज में व्याप्त तमाम तरह की भ्रांतियों को दूर करना भी बहुत आवश्यक है। यदि कोई किशोर, किशोरी, महिला एवं पुरुष मानसिक समस्या, उलझन, घबराहट, नींद न आना, आत्महत्या के विचार आना या उसने पूर्व में आत्महत्या करने का प्रयास किया हो, तो ऐसे व्यक्तियों को जिला अस्पताल की ओपीडी या ‘मन चेतना शिविर’ में भेजना सुनिश्चित करें। इसके पूर्व एडिशनल सीएमओ डॉ पद्मावती ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एसीएमओ ने भी मानसिक उदिग्नता और असंतुलन के लिए सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक पक्ष को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इस अनावश्यक तनाव कहीं न कहीं आपके मानसिक संतुलन को प्रभावित करता है। जहां तक संभव हो तनाव से बचने का प्रयास किया जाना चाहिए। मौके पर अधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार, डीपीएम राज शेखर, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ अमर नाथ शर्मा, डॉ प्रशांत सिंह, फर्मासिस्ट शशिकांत, राजेश राय, घुरल प्रसाद समेत अस्पतालकर्मी और अन्य लोग मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        