सूरज मौर्य की रिपोर्ट
*सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया*
*अहरौरा मंडल से 12 यूनिट रक्तदान किया गया*
अहरौरा मिर्जापुर। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जी के जयंती 2 अक्टूबर तक देश एवं प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में अहरौरा मंडल एवं अदालहाट मंडल का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जिला के उपाध्यक्ष मंडल के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया, उसके बाद मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट का कार्य प्रारंभ किया जिसमें अदलहात मंडल से एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जबकि अहरौरा मंडल से 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट कार्यक्रम की निगरानी कर रहे जिला युवा मोर्चा के महामंत्री पुष्पेंद्र जी ने बताया कि जिले में अब तक हुए ब्लड डोनेट में अहरौरा सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने वाला मॉडल बन गया है। जिसके लिए मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनकर, जिला उपाध्यक्ष, जिला संयोजक दिनेश प्रताप सिँह व मण्डल की पूरी टीम लगातार लगी हुई थी व विशेष कर शक्ति केंद्र संयोजक नवीन पटेल के सहयोग से ये गरिमा हासिल हुई जिसके लिए पुरे मण्डल को आभार एवं धन्यवाद देता हूं। ब्लड डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वालों मे मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनकर, महामंत्री अभियान संयोजक कृष्णा तिवारी, विनोद पटेल, योगेश पटेल, धीरज केशरी, संजय केशरी, मनीष सिँह, राजा, ललित सोनकर, भानु, माखन सिँह,अरविन्द शर्मा,मनोज मॉडनवाल, अजय मौर्या, उमेश केशरी,रिंकू पटेल, संतोष भारती, जगत सिँह, सूरज,देवी प्रसाद, राजकुमारी देवी, गोपालदास केशरी सहित हॉस्पिटल के डाक्टर अभिषेक सहित अन्य स्टॉफ रहे ।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
