October 29, 2025

*आजमगढ़*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए वोटिंग और काउंटिंग, सुप्रीम कोर्ट भेजा गया गोपनीय तरीके से परिणाम।*

*जनपद आजमगढ़ में बहुचर्चित हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज शनिवार को वोटिंग और काउंटिंग कराई गई। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और काउंटिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले के हरैया ब्लाक पर निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जहां अब सुप्रीम कोर्ट को भेजे जा रहे परिणामों को लेकर लोगों में अटकल बढ़ गई है।आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरैया ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्लोर टेस्टिंग कराया गया। बता दें कि इस प्रमुख पद को लेकर भाजपा और सपा में काफी दिनों से रस्साकशी चल रही थी। भाजपा में जमकर गुटबाजी भी हुई। यहां तक की ब्लॉक प्रमुख संदीप पटेल के प्रतिनिधि संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उनका विरोध कर रहे हैं और सपा का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में यहां के उपचुनाव पर लोगों की नजरे थी और अब सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए परिणामों को लेकर लोगों में अटकल बढ़ गई है। काउंटिंग के परिणाम को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार यहां पर उपचुनाव हुआ, इसलिए सुप्रीम कोर्ट को ही गोपनीय तरीके से यहां की काउंटिंग का परिणाम भेजा गया। जहां तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का सवाल है दिन में 11 बजे से प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें पहले बीडीसी सदस्यों में बैठक कर चर्चा हुई। इसके बाद वोटिंग और फिर काउंटिंग कराई गई। केवल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही वोटिंग स्थल तक जाने की अनुमति थी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कैंपेनर ही जा सकते थे। इस ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर बताया गया कि कुल 56 वोट पड़े, जिसमें 2 अवैध हो गये। जहां अब वैध रूप में 54 वोट हुवे, जिनकी काउंटिंग कर गोपनीय तरीके से सुप्रीम कोर्ट भेजी गई। इस मामले को लेकर 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है जहां संभवत: घोषणा भी हो सकती है।

See also  जिलाधिकारी महोदया जरा एक नजर सलोन तहसील के भ्रष्ट कानून गो शीतला प्रसाद व हल्का लेखपाल पर डालिए जो पीड़ित से पत्थर गड़ी व कब्जा दिलाने के नाम पर लिए अवैध रूप से दस हजार रूपये

Bite :- 1. रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी, आजमगढ़

Bite÷ 2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़

Bite- 3÷ कौशलेंद्र सिंह

Bite÷4- संतोष सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि

Bite-5÷ डॉ एच एन पटेल सपा विधायक सगड़ी

*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *