October 30, 2025

सूरज मौर्य की रिपोर्ट

*मेधावी छात्रा बनी एक दिन की खागा उप जिलाधिकारी*

उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर के खागा तहसील में आज मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मेधावी छात्र छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाकर उनका हौसला बढ़ाने की योजना बनाई गई जिससे छात्राओं के अंदर मनोबल बढ़ सके और देश की सेवा में आगे आ सके जिसके तहत आज खागा उपजिलाधिकारी कीअध्यक्षता मे प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर के विद्यालय की मेधावी छात्रा जयशिका मौर्य पुत्री राकेश कुमार मौर्य निवासी खजुरिया पुर की कक्षा चार की छात्रा एक दिन की खागा उप जिलाधिकारी बनाई गई। जिसमे कार्यलय में रखी फाइलो का निरिक्षण करते हुए SDM का काम काज जाना और कर्मचारियों को सही काम करने के दिशा निर्देश दिए। जब छात्रा से बात की गयी तो उन्होने इस कुर्सी मे बैठकर गरीबो मजलूमो परेशान लोगो की समय पर काम करके उनको न्याय दिलाये जाने की बात कही। जिसमे बड़े होकर पढ लिखकर डाक्टर बनने की इच्छा प्रकट की और अपने माता पिता के साथ अपने गुरूजनो व अपने गाव तहसील जनपद का नाम रोशन करेगी।
जिसमे मौके पर खागा उपजिलाधिकारी अभिनित कुमार, ऐरायां बी ई ओ सत्यनारायण मिश्रा प्रधानाध्यपक अम्बिका प्रसाद मिश्रा, शिक्षक रत्नामणि मिश्रा आनन्द मिश्रा एवं विद्यालय की नैन्सी मौर्य आकाक्षां बैष्णवी दामनी छात्राए मौजूद रही।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  आदर्श हॉस्पिटल प्रांगण में उपजा पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया समाजसेवी डॉक्टर शरद का जन्मदिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *