डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने नवागत एसडीएम को दी शुभकामनाएं।
पारदर्शिता और सहयोग से कार्य करने का मिला भरोसा।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
आजमगढ़ (सगड़ी): सगड़ी तहसील में प्रशासनिक बदलाव के तहत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नरेंद्र गंगवार के स्थानांतरण के बाद नवागत एसडीएम पंकज दीक्षित ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके पदभार संभालने के पश्चात सगड़ी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के अध्यक्ष शरद मिश्रा के नेतृत्व में नवागत एसडीएम से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।भेंट के दौरान एसडीएम पंकज दीक्षित ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन और मीडिया मिलकर जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और सहयोग की भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। एसडीएम ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं देते हुए संगठन के साथ रचनात्मक संवाद बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान एसडीएम दीक्षित ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने तहसील में आय, जाति, निवास एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया इसके अलावा पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दूबे से भी शिष्टाचार भेंट कर मीडिया व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई। तहसीलदार ने भी पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यगण, स्थानीय पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिससे आने वाले समय में प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग और संवाद की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।ईस मौके पर अध्यक्ष शरदचंद मिश्रा, संरक्षक तेज प्रताप श्रीवास्तव, महामंत्री एहतेशाम आज़ाद, राकेश श्रीवास्तव,  वीर सिंह,  जितेंद्र यादव, फहद खान, नीतीश जायसवाल, इन्द्रेश राणा, आदर्श श्रीवास्तव,बृजेंद्र कुमार, आनंद गौंड़ आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        