October 30, 2025
IMG-20250916-WA0070

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*चौकी हथौंधा अंतर्गत कस्बा कोटवा सड़क में निकला विशाल अजगर*

चौकी हथौंधा अंतर्गत कोटवा सड़क में अजगर दिखने पर सैकड़ो लोग एकत्र हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पत्रकारों की दी गई पत्रकारों की सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं जीवोत्थान सेवा समिति की टीम वा चौकी हथौंधा पुलिस बल भी मौके पर पहुंच कर विशाल काय अजगर को रेस्क्यू करने मे पूर्ण सहयोग दिया टीम ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया इस अवसर पर जीवोत्थान सेवा समिति विवेक सिंह, राजेश कुमार, si बृजभान सिंह चंदेल ,सतीश पत्रकार , शुभम् पत्रकार दिलीप पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे एवं रेस्क्यू मे सहयोग किया l

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  चोरों का वर्चस्व रहा क़ायम बता दे कि थाना जीयनपुर में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है घर मे घुसकर चोरों ने क़ीमती सामानों पर किया हाथ साफ। जीयनपुर पुलिस के लिए चुनैती बनती जा रही हैं चोरियां। *संवाददाता राम मिलन यादव की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *