 
                शिवकुमारकी रिपोर्ट
बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक

 
                                                         
                                                        