 
                पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने जन चौपाल में चोरी, ड्रोन जैसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने को किया अपील
बस्ती। थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत बभनान बाजार में जन-चौपाल लगा कर आमजन, सामान्य लोगों को ड्रोन के उड़ाए जाने, चोरी की भ्रामक, फर्जी आदि सूचनाओं संबंधी अफवाहों से सावधान करते हुए जागरूक किया गया एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू “ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” के सम्बन्ध में जानकारी देकर मौजूद आम-जनमानस को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा संगठन द्वारा ड्रोन उड़ाने से पूर्व संबंधित, नज़दीकी थाने में पंजीकरण कराना आवश्यक है। विवाह समारोह, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन अथवा सोशल मीडिया कंटेंट निर्माण हेतु ड्रोन का उपयोग करने से पूर्व संबंधित, नज़दीकी थाना स्तर पर अनुमति लेना अनिवार्य है। ड्रोन का अनधिकृत अथवा अवैध उपयोग, दण्डनीय अपराध है, अतः ऐसा करते हुए पाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन द्वारा आमजन से अपील किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति, वस्तु के पाए जाने अथवा ड्रोन के उड़ाए जाने आदि की सूचना मिलने पर तत्काल सम्बंधित नज़दीकी स्थानीय पुलिस को अवगत कराये जिससे की समय रहते आवश्यक कार्यवाही किया जा सके एवं साथ ही साथ लोगों को चोरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु सतर्क रहने व किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु सलाह देने के उपरांत थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने, रात्रि गश्त बढ़ा कर सघन चेकिंग करने व ड्रोन संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने जन चौपाल में कहां कि आप लोग किसी भी अफवाह जैसी झांसे में आए और कुछ ऐसी चीजें होती नजर आ या को व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इस नम्बर 94544 01933 पर सूचना दे व अपने थाना व चौकी प्रभारी को सूचना दे और वह पहुंच कर जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे, और आप अपने से कोई गलत कदम न उठाएं। चौपाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री व प्रभारी बस्ती मंडल राधेश्याम कमलापुरी, सपा यूथ बिग्रेड सचिव प्रेमचन्द सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर राजेश कमलापुरी, रामफेर गुप्ता, विजय मुन्ना व्यास, चन्द्रशेखर कमलापुरी, अभिलाष अग्रहरि, महमूद खान, मुस्ताक़ अहमद, राजेश कसौधन, राजेश नारायण, सहाऊ खां, शिवकुमार तिवारी, नूर खां, राजकुमार जायसवाल, विजय गुप्ता, आनंद सिंह, सर्किल हर्रैया क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, थानाध्यक्ष गौर परमा शंकर यादव, थानाध्यक्ष पैकोलिया सुभाष मौर्या, चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कन्नौजिया सहित अन्य थाने की पुलिस टीम व बड़ी संख्या में व्यापारी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
रिपोर्ट
रुबल कमलापुरी बस्ती
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        