October 31, 2025
20241229_202952

पत्रकारों ने एकजुट होकर बुलाई विशेष बैठक में लिए निर्णय

खबर उत्तर प्रदेश के नगीना से जहां राष्ट्रीय पत्रकार परिषद की एक बैठक नगीना स्टेशन रोड स्थित सुयश कॉम्पलेक्स में संगठन के कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के पत्रकारों से निष्पक्ष होकर पत्रकारिकता करने की बात कही।वही राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अस्वस्थ होने के चलते पत्रकारों को वीडियो कॉल से संबोधित करते हुए पीत पत्रकारिता करने वालों को संगठन में ना रखने की बात कहते हुए निष्पक्ष कलम चलाने की बात कही।वही संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर मुअज़्ज़म हुसैन रियाज़ी की अध्यक्षता व वरिष्ठ पत्रकार मुनीर आलम के संचालन में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अनुज शर्मा के संगठन में शामिल होने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।वही मीटिंग में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मुअज़्ज़म हुसैन रियाज़ी व महामंत्री गौरव गोयल ने संगठन में शामिल होने के लिये आये पत्रकारों का स्वागत करते हुए अगली मीटिंग तक विचार विमर्श करने की बात कही।

संवाददाता यासिर शम्सी की रिपोर्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  बलिया। 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय के तकनीकी निर्णय के पश्चात उत्तर प्रदेश के 137000 शिक्षामित्र का शिक्षक पद सरका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *